लखनऊ : घरेलू शेयर बाजार में बीते दो दिनों से जारी गिरावट पर बुधवार को ब्रेक लग गया है। शुरुआती कारोबारी सेशन में सेसेक्स 233.28 की बढ़त के साथ 60519.32 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। दूसरी ओर निफ्टी ने भी 72.85 अंकों की बढ़त के साथ 17,794.35 अंकों के लेवल पर कारोबार किया।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : अध्यक्ष अजय पाण्डेय ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

आज यानी 8 फरवरी को शेयर बाजार में सेंसेक्स 378 अंकों की तेजी के साथ 60,664 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 17,872 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में आज के कारोबारी सत्र में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, एनर्जी, , हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए। वहीँ अडाणी ग्रुप की कंपनियों के कुछ शेयरों में भी रिकवरी देखने को मिली है। अडाणी एंटरप्राइजेज में 23% की तेजी देखने को मिली। वहीं अडाणी पोर्ट्स का शेयर आज 9% चढ़ा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *