लखनऊ : स्मार्टफोन Motorola ने बुधवार को भारत में Moto E13 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 23 घंटे तक वीडियो प्लेबैक सपोर्ट मिलता है। मोटो के नए फोन को ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लैक और क्रीमी व्हाइट कलर में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 2 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। फोन को फ्लिपकार्ट और जियोमार्ट से खरीदा जा सकता है।
Moto E13 में 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है। फोन में 4 जीबी तक LPDDR4x रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। फोन के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है, जो कि 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 23 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।