लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन के दौरान होने वाली वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए राजधानी के पांच रूटों पर आठ दिन (नौ से 16 फरवरी) के लिए डाइवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा।
इन रास्तों पर रहेगा डाइवर्जन:-
डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर के मुताबिक, डाइवर्जन के साथ ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। इसके लिए मंगलवार को ही ट्रैफिक विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया की, 10 फरवरी को सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ तक वनवे रहेगा। इस दौरान लालबत्ती चौराहे से अहिमामऊ की ओर तो वाहन जा सकेंगे, लेकिन दूसरी ओर से लालबत्ती चौराहे की तरफ नहीं आ सकेंगे। इसके साथ ही, शहीद पथ, हजरतगंज से अहिमामऊ, गोल्फ क्लब से शहीद पथ, गोल्फ क्लब चौराहे से 1090, 1090 चौराहे से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान तक जाने वाले रास्तों पर भी सामान्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। हालांकि, ट्रैफिक विभाग की ओर से वैकल्पिक मार्ग की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, इसके मुताबिक लोगों को खुद वैकल्पिक मार्ग तलाश कर अपने गंतव्य तक पहुंचना होगा।