लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। लखनऊ वासियों को इन दिनों तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी बर्फीली हवाओं के थमने से यूपी की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। दिन में धूप निकलने की वजह से अब रात के तापमान पर भी असर दिख रहा है। न्यूनतम तापमान अब 12 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है। वहीं, यूपी के विभिन्न जिलों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री के पार पहुँच गया है। ह्यूमिडिटी के कारण दिन में उमस जैसी स्थिति महसूस की जाने लगी है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में भारी वाहनों के प्रवेश पर बैन, आठ दिन तक बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
आंचलिक मौसम विभाग की मानें तो अगले हफ्ते मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। पूर्वानुमान में ये भी कहा गया है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर से सर्दी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है।