लखनऊ : भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (10 फरवरी 23) को गिरावट देखने को मिली। आज एक बार फिर से बाजार में बिकवाली हावी रही।
यह भी पढ़ें : Health Tips: सेहत के लिए फायदेमंद है चॉकलेट, रोजाना करे इसका सेवन
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 123 अंकों की गिरावट के साथ 60,682 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 36 अंक गिरकर 17,856 के स्तर पर आ गया है। लगातार 2 दिन की तेजी के बाद बाजार में यह गिरावट आई है। इससे पहले वैश्विक बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुए। अदाणी इंटरप्राइजेज के शेयरों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से केवल 10 शेयरों में तेजी दिखी जबकि 20 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीँ निफ्टी के 50 में से केवल 15 शेयरों में ही तेजी दिखी, जबकि 35 शेयर में गिरावट नजर आई।