लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात चारबाग बस अड्डे पर खड़ी आलमबाग डिपो की रोडवेज बस में अचानक से भीषण आग लग गई। बस में आग लगने से वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाते हुए जान जोखिम में डालकर बस को रोका, और फायर स्टेशन को घटना की जानकारी दी। हजरतगंज और आलमबाग फायर स्टेशन की तीन दमकल गाड़ियों ने तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, आलमबाग डिपो की अनुबंधित बस चारबाग बस अड्डा से सवारियां लेकर फतेहपुर के लिए निकलने वाली थी। चालक ने जैसी ही सवारियां भरने के लिए बस को प्लेटफॉर्म नंबर की ओर मोड़ा एकाएक बस के पिछले हिस्से में आग लग गई।
आग की लपटें देख वहां मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाकर बस को ईंट लगाकर रोका। वहीँ परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने फायर स्टेशन को मामले की जानकारी देते हुए लोगों को स्थल से दूर जाने की हिदायत दी। इसी बीच पहुंचे दमकल कर्मियों ने 3 गाड़ियों की मदद से आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। SHO हजरतगंज रामकुमार रावत ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी।