Pulwama Attack Anniversary: हर तरफ आज के दिन लोग वैलेंटाइन दे मन रहे है वंही दूसरी तरफ 14 फ़रवरी 2019 का दिन भारत कभी भूल नहीं सकता क्योंकि आज ही के दिन 40 जवान शहीद हुए थे. आज का दिन पूरे भारत में ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है। पुलवामा अटैक से पूरा हिंदुस्तान दहल गया था. 14 फ़रवरी को दोपहर 3 बजे जैश-ए- मोहम्मद के एक आतंकवादी ने श्री नगर नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे।
कायराना पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि!
अमर जवानों का बलिदान राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च प्रतिमान है।
जय हिंद!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 14, 2023
पुलवामा की बरसी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ”कायराना पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! अमर जवानों का बलिदान राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च प्रतिमान है। जय हिंद! ”।