लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं की ठंडक मौसम का मिजाज बदल रही है। उत्तरी और पछिया हवा चलने की वजह से दिल्ली से लेकर बिहार तक पारा गिर गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी गुरुवार तक हवाओं के चलने का यह दौर जारी रहेगा। पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं। लेकिन चटक धूप गर्मी का अहसास करवा रही है।
फिर बढ़ेगा तापमान:-
राजधानी लखनऊ में चल रही तेज हवा के कारण तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई। लेकिन गुरुवार से हवा थमने के बाद धूप और तेज होगी। मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण का स्तर मध्यम तक पहुंच गया।