लखनऊ : राज निदिमोरु और कृष्णा डीके के निर्देशन में बनी ‘फर्जी’ से बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और विजय सेतुपति ने डिजिटल डेब्यू किया है। शाहिद के ओटीटी डेब्यू को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। यही कारण है की, सीरीज इंडिया ही नहीं बल्कि ग्लोबली हिट हो गई है। कई देशो में ‘फर्जी’ टॉप 10 की लिस्ट में आ गई है।
बतादें ये सीरीज ओटीटी प्लटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी को रिलीज हुई थी। शाहिद ने अपने इंस्टा पर दी गई जानकारी में बताय कि, उनकी सीरीज ‘फ़र्ज़ी’ इंडिया सहित कई देशों में हिट हो रही है। ये सीरीज यूएस, यूके, आस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर और यूएई में टॉप 10 की लिस्ट में आ गई है। इसी के साथ शाहिद ने कैप्शन में लिखा है, “ इसे कहते हैं सुपरनोट!!! ‘फ़र्ज़ी’ इस प्यार के लिए थैंक्यू.”
‘फर्ज़ी’ में जालसाज बन जाते हैं शाहिद:-
फर्जी सीरीज में शाहिद एक आर्टिस्ट हैं लेकिन जल्द पैसा कमाने की चाह में वे जालसाज बन जाते हैं. वहीं विजय एक एनफॉर्समेंट ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जो शाहिद को ट्रैक करने की कोशिश करता हैं। ‘फर्जी’ में के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा ने भी अहम रोल प्ले किया है