लखनऊ : भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, यानी बुधवार को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 242 अंकों की तेजी के साथ 61,275 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 86 अंकों की तेजी रही। यह 18,015 के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : दुनियाभर में छाई शाहिद कपूर की ‘फर्जी’, एक्टर ने कहा- ‘इसे कहते हैं सुपरनोट’
आज चढ़ने वाले सेक्टर्स को देखें तो बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई है। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए हैं और इनमें टेक महिंद्रा, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एमएंडएम के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही है। वहीं अडाणी ग्रुप की 10 प्रमुख कंपनियों के शेयरों में से 6 में तेजी रही।