लखनऊ : दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। कभी ठंड तो कभी गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं। यूपी समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिन के समय तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस वजह से यूपी समेत कई राज्य में गर्मी का असर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास में हाथापाई, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
हालांकि राज्य में गुरुवार को हल्की तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक सुबह-शाम पड़ रही हल्की ठंड से राहत नहीं मिलने का भी अनुमान जताया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी लखनऊ (Lucknow) में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। यहां दिन के समय तेज हवाएं चलने का भी अमुमान है।