लखनऊ। कोरोना काल के बाद बंद हुए स्कूल कॉलेज फिर से खुल गए हैं। शासन द्वारा 12 फरवरी को जारी किए गए आदेश के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध सभी कॉलेज में सोमवार को पहले दिन सभी महाविद्यालयों में पहले की तरह रौनक देखने को मिल रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक विद्यार्थी ऑफलाइन, ऑनलाइन दोनों तरह से पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन जारी हुए आदेश के बाद पहले दिन अन्य दिनों की अपेक्षा विद्यार्थियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दिखाई दी है। लगभग 70 से 75 % विद्यार्थी कक्षाओं में देखने को मिले हैं।
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा प्राची नागमणि ने बताया कि अभी तक हम लोग ऑनलाइन क्लास कर रहे थे, लेकिन आज पहले दिन विवि आकर ऑफलाइन क्लास ज्वाइन किया तो काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। विश्वविद्यालय की एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शिवानी भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक ऑनलाइन क्लास चल रही थी। लेकिन अब जिस तरह से ऑफलाइन क्लास चालू होने के आदेश हुए हैं। उसके बाद से कहीं न कहीं हम लोगों को काफी अच्छा महसूस हो रहा है। क्योंकि ऑनलाइन क्लास करने की अपेक्षा ऑफलाइन क्लास करने में ज्यादा ठीक रहता है।https://gknewslive.com