लखनऊ : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। चार मैच की सीरीज का पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था। दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 263 रन बनाए। पहले दिन भारत ने बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 13 और लोकेश राहुल चार रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है।
यह भी पढ़ें : Sensex : फिर गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 316 तो निफ्टी 91 अंक टूटा
दिल्ली टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत के सभी 10 विकेट बचे हुए हैं। अब भारत की कोशिश दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज में अपनी जीत पक्की करने की होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा कर मैच में बढ़त लेना चाहेगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। जबकि भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट वहीं, अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए।