लखनऊ : वैश्विक बाजार में बिकवाली के बाद घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 340.89 अंकों की गिरावट के साथ 60,978.62 अंकों के लेवल पर और निफ्टी 17,943.65 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दिया। भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स करीब 316 अंक गिरकर 61,002 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 91 अंक की गिरावट रही। यह 17,944 के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें : हिंदू राष्ट्र पर मायावती ने BJP को घेरा, कहा- ‘चुनावी स्वार्थ की राजनीति घातक
आज अडाणी ग्रुप के 10 में से 6 स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। अडाणी एंटरप्राइजेज, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, SBI लाइफ, HDFC लाइफ, M&M, SBI और TCS समेत निफ्टी-50 के 33 शेयरों में गिरावट रही। वहीं LT, अल्ट्रा टेक सीमेंट, BPCL, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, ग्रासिम, ONGC, रिलायंस और JSW स्टील समेत 17 शेयरों में तेजी देखने को मिली।