लखनऊ : राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके के रिहायशी इलाके में कुछ दबंग ग्रामीणों ने खुलेआम जो शवों को जलाया। जिसके बाद वहां रह रही महिलाओं की तबियत खराब हो गई है। जानकारी के मुताबिक, जानकीपुरम सेक्टर-जे स्थित आश्रयहीन कॉलोनी में बीते शनिवार को एक घंटे के अंतराल में दो शव जला दिए गए। इससे उठे धुएं के कारण पास के घर की महिला बेहोश हो गई। कॉलोनी के लोगोें ने शव जलाने का विरोध किया तो ग्रामीणों ने जानमाल की धमकी दी। कॉलोनी वालों ने इसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग से की है।

यह भी पढ़ें : शिव नेत्र को सहज में खोल कर शिव को देखा जा सकता है- बाबा उमाकान्त जी महाराज 

कॉलोनी निवासी बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि, एलडीए को कई बार पत्र देकर कॉलोनी के घरों के पास शव जलाने से रोके जाने और कथित श्मशान को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। शनिवार दोपहर तीन से चार बजे के बीच दो शवों को घराें से महज 10 मीटर दूर जला दिया गया। इसके धुएं से पत्नी बेहोश हो गई। जब शव जलाने का विरोध किया तो ग्रामीणों ने जान से मरने की धमकी दी। जब मामले की शिकायत लेकर गुडंबा पुलिस के पास पहुंचे तो उसने एलडीए से कोई आदेश न होने के कारण कार्रवाई करने से मन कर दिया। मजबूर होकर हमें मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *