लखनऊ : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बुधवार यानि आज लगातार 7वीं बार उत्तर प्रदेश का बजट पेश करेंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। साथ ही पिछली बार की तरह इस बार भी पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा। इस बजट का आकार सात लाख करोड़ रुपये के आसपास होने की संभावना जताई जा रही है। इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं। यूपी के इस भारी भरकम बजट को तैयार करने में करीब 4 महीने का वक्त लगा है। बजट को 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। चर्चा है कि सरकार उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था भी इस बजट में कर सकती है।
निःसंदेह, यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) February 22, 2023
बजट के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि निःसंदेह, यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा।