लखनऊ : दिल्ली एयरपोर्ट पर असम पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पार्टी के अन्य नेताओं के साथ रायपुर में शुक्रवार से शुरू हो रहे अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे।
दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर कार्रवाई हुई है। इससे एक दिन पहले ही असम पुलिस ने उन पर कम्युनल डिस्टर्बेंस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर दीमापुर में केस दर्ज किया था। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। जिसपर कोर्ट ने सुनवाई भी शुरू कर दी है। दरअसल 20 फरवरी को पवन खेड़ा दिल्ली में पत्रकारों से बात कर रहे थे। हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर उन्होंने कहा था, ‘जब अटल बिहारी बाजपेयी जेपीसी बना सकते हैं तो नरेंद्र गौतमदास मोदी को क्या समस्या है।’ अपने बयान में उन्होंने नरेंद्र दामोदरदास मोदी को गौतमदास मोदी कहा था। जिसके बाद पवन खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और विमान से उतर गए। साथ ही कांग्रेस ने सवाल किया कि खेड़ा ने ऐसा कौन सा जुर्म कर दिया। ये तानाशाही नहीं तो क्या है। पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के नेता धरने पर बैठ गए। वहीं, दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट 6E-204 को भी रद्द कर दिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पवन खेड़ा ने बताया कि ये एक लंबी लड़ाई है और मैं लड़ने के लिए तैयार हूं।
जिस तरह से पवन खेड़ा जी को झूठ बोलकर फ्लाइट से नीचे उतारा गया और अब ये डी-प्लेन करने की बात कह रहे हैं।
यह पूरी तरह से नियम-कानून, संविधान के खिलाफ है और इसीलिए हम @Pawankhera जी के साथ यहां बैठे हैं।
: @ShayarImran जी pic.twitter.com/CZRyUgcn9b
— Congress (@INCIndia) February 23, 2023
असम पुलिस के प्रवक्ता सुशांत भुयन ने बताया की, इन्होंने एक बयान दिया था, जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस से मदद ली गई। लोकल कोर्ट से परमिशन के बाद उन्हें असम लाया जाएगा।
तानाशाह हमारे अधिवेशन से बौखलाया हुआ है: कांग्रेस
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘पवन खेड़ा पर ये कार्रवाई किस धारा के तहत कार्रवाई की है। वे आम नागरिक की तरह क्यों उड़ान नहीं भर सकते।। भाजपा हमारे अधिवेशन से बौखला गई है। पहले ईडी भेजते हैं और अब यह। अगर कुछ गलत किया है तो लुकाछिपी क्यों कर रहे हैं, कार्रवाई कीजिए। वजह सिर्फ यह है कि तानाशाह बौखलाया हुआ है।