लखनऊ: कोरोना काल के बाद हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले बढे हैं. इसी कड़ी में एक नया मामला हैदराबाद में सामने आया है. यहां मर्रेदपल्ली पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल जिम में एक्सरसाइज कर रहा था. इसी बीच उसे कार्डियक अरेस्ट आया और एक झटके में उसकी जान चली गई. उसके मौत का वीडियो भी सामने आया है. देखा भी जा आरहा है कि कार्डियक अरेस्ट जिम में एक्सरसाइज कर रहा है. इसी बीच उसे कार्डियक अरेस्ट आया और वह जमीन पर गिर गया. अनान- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Watch CCTV Footage 👇
He died at gym due to heart attack. pic.twitter.com/FbA6hghS4E— Arbaaz The Great (@ArbaazTheGreat1) February 23, 2023
आपको बता दें पुलिस कॉन्स्टेबल की तैनाती हैदराबाद के आसिफ नगर पुलिस थाने में थी. गुरुवार सुबह विशाल एक्सरसाइज करने के लिए जिम पहुंचे थे. एक्सरसाइज करते समय अचानक जमीन पर गिर गए और फिर उठे ही नहीं. विशान को जमीन पर गिरते देख जिम में एक्सरसाइज कर रहे बाकी लोग भी हैरान रह गए. बताया जा रहा है कि विशाल को हार्ट अटैक आया था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.