लखनऊ : यूपी में विधानमंडल सत्र जारी है। शनिवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने पर मुख्यमंत्री सदन को संबोधित करने वाले थे पर इससे पहले ही नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की गोली मारकर हत्या का मुद्दा उठाया, और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : UP Weather: फिर बदलेगा यूपी का मौसम, चढ़ते पारे से मिलेगी राहत
इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि हम माफियाओं के खिलाफ हैं, उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। उन्होंने कहा कि सपा ने ही अतीक अहमद को आश्रय दिया है। हम किसी भी माफिया को नहीं छोड़ेंगे। आगे मुख्यमंत्री ने कहा अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा की, सपा ही माफियाओं की पोषक है। राजूपाल हत्याकांड में अतीक अहमद दोषी है उसे सपा ने विधायक बनाकर आश्रय दिया। CM योगी के इस बयान से नाराज अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी की भाषा पर सवाल उठाए, और सदन में कुछ देर के लिए हंगामा शुरू हो गया। हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के दखल के बाद सदन की कार्यवाही फिर से चलने लगी। मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि प्रदेश में कोई भी माफिया नहीं बचेगा। हम किसी भी माफिया को नहीं बख्शेंगे।