लखनऊ : उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में अब गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। फरवरी के महीने में ही पारा तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगा है। प्रदेश में फिलहाल सुबह और शाम का मौसम अभी भी हल्का सर्द बना हुआ है, तो वहीं दोपहर में तेज धूप निकल रही है। बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने नए अनुमान जारी किये हैं।
यह भी पढ़ें : बड़ी वारदात: उमेश पाल हत्याकांड में बाहुबली अतीक अहमद के बेटे गिरफ्तार
मौसन विभाग के मुताबिक, लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में अगले 5 दिन तक मौसम बदला रहेगा। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की वजह से तराई क्षेत्रों में ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 25 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। जिससे कई पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। जबकि आने वाले 5 दिन में उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के हिस्सों में पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री ज्यादा रहने का भी अनुमान है।