प्रयागराज: उमेश पाल शूटआउट मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट में पता चला कि उमेश पाल को बदमाशों द्वारा 7 गोलियां मारी गईं थीं. 6 गोली उमेश पाल के शरीर को पार कर गईं थीं. एक गोली शरीर के अंदर मिली है. शरीर में कुल 13 इंजरी की बात सामने आई है. सभी गोलियां पिस्टल से मारी गईं हैं. इसके साथ ही इस वारदात में शूटआउट में इस्तेमाल की गई क्रेटा गाड़ी बरामद कर ली गई है. सोशल मीडिया पर गोली चलाने वालों का वीडियो वायरल हो रहा है.
#उमेशपाल के हत्यारे उनके गनर संजय को गोली मारने के बाद उसकी सरकारी कार्बाइन तक लूट कर ले गए हैं…ध्यान से देंखें @Uppolice लपटें पुलिस के इक़बाल तक पहुँच रही हैं #Prayagraj pic.twitter.com/1eCLBsDJxH
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) February 25, 2023
इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
प्रयागराज हत्याकांड में पुलिस ने अतीक अहमद, अतीक के भाई, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद के दोनों बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा किया है. मामले में प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के दोनों बेटों के साथ करीब 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. शुक्रवार को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास के साथ-साथ विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है. उधर, शनिवार को विधानसभा में प्रयागराज डबल मर्डर केस को लेकर योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई.