लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी विधायक शिवपाल यादव के बीच स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर तीखी नोंकझोंक हुई। सदन में ब्रजेश पाठक ने शिवपाल यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा ‘लाल टोपी वाले नकली समाजवादी हैं’. दरअसल, सपा नेता ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा मुद्दा उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पर कई तरह के आरोप लगाए।

शिवपाल यादव ने विधानसभा में कहा, ‘आज प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद बुरी हालत में है। जिला अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है। दवाएं समाप्त हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) का बहुत ही बुरा हाल है। उन्होंने कहा, अधिकतर PHC पर ताले लटके पड़े हैं। स्टाफ, नर्स और वार्ड बॉय का कोई अता-पता नहीं है। कहीं भी कोई व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। समाजवादी पार्टी के नेता ने आगे कहा, डेंगू (Dengue) जैसी बीमारियां पांव पसार रही है। गरीब लोग इलाज के अभाव में मर रहे हैं। लेकिन, विज्ञापनों को देखकर लगता है कि स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक है। काम हो रहा है। मगर, धरातल पर देखा जाए तो पूरा विभाग वेंटिलेटर पर है।’

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *