Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर पहुंच गये हैं। शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरु कर दी है। सीबीआई दफ्तर के नजदीक आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता और समर्थक मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण ज़िले में धारा 144 लागू की गई और सीबीआई कार्यालयों की ओर प्रवेश को विनियमित किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने करीब 50 नेताओं को लिया हिरासत में
दिल्ली में सीबीआई हेडक्वार्टर धरना प्रदर्शन कर रहे आम आम आदमी पार्टी के करीब 50 नेताओं को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गये नेताओं में सांसद संजय सिंह, त्रिलोगपुरी विधायक रोहित कुमार महरौलिया, संगम विहार विधायक दिनेश मोहनिया, कोंडली विधायक कुलदीप कुमार रोहताश नगर की पूर्व विधायक सरिता सिंह समेत कई नेता शामिल हैं।