लखनऊ : प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल के हत्याकांड के बाद से प्रदेश की सियासत काफी गरमाई हुई है। इस हत्याकांड के बाद सभी विपक्षी पार्टियों ने जमकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले में अतीक अहमद के बेटों समेत उसकी पत्नी के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। शिकायत दर्ज होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को बसपा से बाहर किया जा सकता है, लेकिन मायावती ने फिलहाल के लिए ऐसा करने से इनकार कर दिया है। बसपा प्रमुख ने कहा है कि अगर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन इस मामले में दोषी साबित होती हैं तो उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा की, अतीक अहमद समाजवादी पार्टी के ही प्रोडक्ट हैं इस बात की सबको जानकारी है, जिस पार्टी से वह एमपी/ एमएलए भी रहे।
बसपा ने स्पष्ट किया अपना स्टैंड:-
आगे मायावती ने बसपा पार्टी के स्टैंड को स्पष्ट करते हुए कहा की, “बीएसपी ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जाँच में, इनके दोषी साबित होते ही फिर श्रीमति शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा.” मायावती ने कहा की, यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दाेष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किन्तु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है।