लखनऊ: आप के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ सोमवार को यहाँ प्रदर्शन किया। आप ने ट्वीट कर कहा “शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया की फ़र्ज़ी केस में गिरफ़्तारी केवल केजरीवाल जी के शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल को देशभर में फ़ैलने से रोकने के लिए की गई है।” दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर आप नेता काला रिबन बांधकर प्रदर्शन किया।
🔥 @AAPOdisha Protests against the arrest of India's Finest Education Minister, @msisodia by PM Modi's CBI 🔥
The clear question is why punish honest work, when there is an internationally known corrupt like Adani lurking around free? pic.twitter.com/g7LOrfeEaa
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023
भाजपा मुख्यालय जाने की कोशिश कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बलपूर्वक पीछे किया है। प्रदर्शन बढ़ने के बाद पुलिस ने सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिए जिसमें विधायक और पार्टी के पदाधिकारी शामिल हैं। इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट करके कहा कि आज विरोध प्रदर्शन के जरिए आम आदमी पार्टी कला दिवस मनाएगी।