लखनऊ : भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में विस्फोट की साजिश रचने वाले आठ दोषियों को सोमवार को एनआईए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। लखनऊ की विशेष NIA कोर्ट में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके की सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट दोषियों को मंगलवार को सजा सुनाएगी। सोमवार को 8 आतंकियों को कोर्ट लाया गया था। NIA कोर्ट में पेश हुए दोषियों से जज ने कहा- फैसला सुनाए जाने से पहले कोई बात कहनी है? इस पर दोषियों ने कहा कि बीते 15 सालों से हम लोग जेल में हैं। जज ने कहा कि सजा में 15 साल को माइनस कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : गर्भावस्था में इन चीजों को अपनी डाइट में करें शामिल, बच्चे की सेहत को होगा लाभ
बतादें, 9 आतंकियों पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, आतंकी गतिविधियों के लिए धन, विस्फोटक और हथियार जुटाने के आरोप थे। साथ ही जाकिर नाइक का वीडियो दिखाकर युवाओं को जिहाद के लिए उकसाने सहित अन्य मामले में 21 मार्च, 2018 को आरोप तय किए गए थे। इनमें से एक आतंकी सैफुल्लाह की मौत हो चुकी है। जबकि शुक्रवार को मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने बाकी आठ आतंकी मोहम्मद फैसल, गौस मोहम्मद खान, मोहम्मद अजहर, आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, सैयद मीर हुसैन, आसिफ इकबाल रॉकी और मोहम्मद आतिफ ईरानी को दोषी ठहराया था।