लखनऊ : सर्दी के मौसम के बाद अब तापमान दिन पर दिन बढ़ने लगा है और गर्मी का अहसाह देश के अधिकतर जिलों में हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ आज से एक्टिव हो जाएगा जिसका असर साफ हिमलयी क्षेत्रों पर देखने को मिलेगा। जिस कारण एक मार्च से देश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : Lucknow : यूपी में बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों के हुए तबादले
उत्तर प्रदेश के जिलों की बात करें तो यहां लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक आ सकता है। आज शहर में बादल भी छाए रहेंगे। आंचलिक मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पहले ही अनुमान जताया है कि इस बार मार्च में गर्मी पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। बारिश की बूंदे चढ़ते तापमान से राहत दिलाएगी।