Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी सेशन में बिकवाली देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। सेंसेक्स 501 अंक गिरकर 58,909 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी कमजोरी रही। ये 130 अंक गिरकर 17,320 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : Health Tips: त्वचा संबंधी रोगों से हैं परेशान, तो इन उपचारों से मिलेगी राहत
आज के ट्रेडिंग सेशन में बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि रियल एस्टेट , एनर्जी और ऑयल एँड गैस सेक्टर के शेयर में मामूली तेजी देखी गई। आज के कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में 14 तेजी के साथ तो 36 गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 5 शेयर तेजी के साथ तो 25 गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि अडानी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। आज अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली।