लखनऊ: सूबे में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है. योगी सरकार एक बार फिर से एक्शन में आ गई है. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के घर पर योगी का बुलडोजर चल रहा है. यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है. इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट से गुरुवार को पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद को एक और बड़ा झटका लगा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद की जमानत याचिका खारिज कर दी है.
इसलिए नहीं मिली मंजूरी
इलाहाबाद HC ने कहा कि आरोपी याचिकाकर्ता अली अहमद एक कुख्यात अपराधी और बाहुबली माफिया डॉन का बेटा है. उनके पिता अतीक अहमद पर अलग-अलग धाराओं में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में माफिया बनने की ओर याची भी अग्रसर है, इसलिए अगर याची को भी जमानत पर रिहा किया जाता है तो वह भी गवाहों के साथ-साथ समाज के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.