लखनऊ: दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को अगले दो दिन के लिए CBI कस्टडी पर भेज दिया। वहीं, सिसोदिया की तरफ से दाखिल जमानत याचिका पर कोर्ट होली के बाद 10 मार्च को फैसला होगा।

यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज: भाकियू ने निगोहां थाने में किया धरना-प्रदर्शन, दरोगा को हटाने की मांग 

बतादें , शराब मामले को लेकर 26 फरवरी को गिरफ्तार हुए मनीष सीसोदिय ने शुक्रवार को निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी। इस याचिका में उन्होंने लिखा कि CBI की पूछताछ में उन्होंने सहयोग किया है। उन्होंने दलील दी कि उन्हें कस्टडी में रखने के पीछे अब कोई वाजिब कारण नहीं है। 27 फरवरी को पांच दिन के लिए CBI रिमांड पर भेजे गए सिसोदिया की रिमांड की अवधि आज यानी 4 मार्च को पूरी हो गई। जिसके बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ CBI ने कोर्ट से तीन दिन के लिए उनकी कस्टडी मांगी थी। जिसपर कोर्ट ने सिसोदिया की रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *