CBI in Rabri Devi House: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर सीबीआई पहुंची। छापेमारी के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी इस दौरान मौजूद हैं। हालांकि सीबीआई के पहुंचने की वजह साफ नहीं हो पा रही है। राबड़ी देवी पर जमीन के बदले नौकरी के मामले में जांच चल रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ कि सीबीआई की टीम किस मामले में पहुंची है और कितने अधिकारियों की टीम अंदर गई है? आधे घंटे से सीबीआई राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है।

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम मामला

दरअसल, राबड़ी देवी पर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है। सीबीआई ने 23 सितंबर 2021 को रेलवे की भर्ती प्रक्रिया घोटले में प्रारंभिक जांच शुरू की थी। इसके बाद CBI ने 18 मई 2022 को ये FIR दर्ज कर ली। इसकी जांच भी चल रही है। इस मामले में लालू, राबड़ी और मीसा को राउज एवेन्यू कोर्ट से समन जारी हुआ था। सीबीआई की दाखिल हुई चार्जशीट पर कोर्ट ने 15 मार्च को पेश होने निर्देश दिए थे। तारीख से पहले ही सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंच गई है। सीबीआई फिलहाल किस मामले में आज सोमवार की सुबह सीबीआई की टीम आई है यह अभी साफ नहीं हो पाया है?

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *