लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से पारा लगातर ऊपर चढ़ रहा है। मार्च के महीने में ही अप्रैल और मई जैसी गर्मी पड़ने वाली है। ठंड समाप्ति की तरफ है और फागुन की बयार से गर्मी की आहट हो रही है। लेकिन होली त्योहार पर मौसम कुछ करवट बदल सकता है। आईएमडी (IMD) ने होली से पहले पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना जतायी है। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : आगामी चुनाव को लेकर सपा ने तेज की तैयारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बनेगी रणनीति 

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में अगले चार से पांच दिनों तक मौसम शुष्क बना रह सकता है। यूपी में होली के बाद मौसम में खास बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *