Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 671 अंक गिरकर 59,135 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 176 अंक की गिरावट रही। यह 17,412 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में गिरावट और सिर्फ 10 शेयरों में तेजी रही। हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद निराशाजनक रहा है।
यह भी पढ़ें : Health Tips: सावधान! इन चीजों के अधिक सेवन से होती है बाल झड़ने की समस्या
आज अडाणी ग्रुप के 10 में से 5 शेयरों में तेजी और 5 में ही गिरावट रही। आज कारोबार के दौरान एफएमसीजी, एनर्जी, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में तेजी रही जबकि बैंकिंग, आईटी, ऑटो, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। अडाणी एंटरप्राइजेज, HDFC बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, HDFC, इंडसइंड बैंक, SBI, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, M&M, ICICI बैंक और LT समेत निफ्टी-50 के 35 शेयरों में गिरावट रही। टाटा मोटर्स, NTPC, मारुति, ब्रिटानिया, पावर ग्रिड, टाइटन और अडाणी पोर्ट्स समेत निफ्टी के 15 शेयरों में तेजी रही। आज के कारोबार सत्र में निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 262.61 लाख करोड़ रुपये पर आ गिरा है जो गुरुवार को 264.30 लाख करोड़ रुपये रहा था।