लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियाँ तेज कर दी है। बीजेपी (BJP) समेत तमाम विरोधी दल अपनी-अपनी चुनावी रणनीति के अनुसार वोर्ट्स को साधने में लगे हुए हैं। यूपी के साथ ही उत्तराखंड में भी टिकट को लेकर पाला बदलने वाले विधायकों ने सियासी हचलच को तेज कर दिया है। इसी बीच एक निर्दलीय विधायक की पत्नी के बीएसपी (BSP) में शामिल होने की खबर से राजनीकित पारा गरमा गया है।
यह भी पढ़ें : लैंड फॉर जॉब केस में तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, छापे में 53 लाख कैश व अमेरिकी डॉलर बरामद
सूत्रों का दावा है की, उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की पत्नी जल्द ही बीएसपी ज्वाइन कर सकती हैं। विधायक उमेश कुमार ने अपनी पत्नी को बसपा ज्वाइन करने की बात कही थी। लेकिन विधायक ने खुद अभी निर्दलीय रहने की ओर इशारा किया है। वहीँ दूसरी ओर ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं की, बीएसपी उमेश कुमार की पत्नी को हरिद्वार सीट से मैदान में उतार कर लोकसभा चुनाव को साधेगी। बतादें, बीते साल उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिले की खानपुर सीट से उमेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शानदार जीत दर्ज