लखनऊ : गूगल के डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 की घोषणा हो गई है। Google I/O 2023 का आयोजन 10 मई को होने जा रहा है। गूगल के इस साल के सबसे बड़े इवेंट में Pixel 7a की लॉन्चिंग होने वाली है जो कि पिछले साल लॉन्च हुए Pixel 6a का अपग्रेडेड वर्जन है। हालंकि लॉन्चिंग से पहले ही Pixel 7a की कुछ फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है।

यह भी पढ़ें : UP: BJP पर बरसे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष, किया राजभवन के घेराव का एलान

अपकमिंग Pixel 7a को लेकर लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Pixel 7a की डिजाइन Pixel 6a जैसी ही होगी। Pixel 7a के साथ स्क्रीन साइज, कैमरा और प्रोसेसर में बदलाव देखने को मिल सकता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel 7a में Tensor G2 चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा Pixel 7a में LPDDR5 रैम के साथ UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। वही डिस्प्ले के साथ पंचहोल डिजाइन मिल सकती है। लीक रिपोर्ट की मने तो, Pixel 7a में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल और दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का होगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *