लखनऊ : यूपी में H3N2 इंफ्लूएंजा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरकार ने H3N2 इंफ्लूएंजा से बचाव के लिए सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। साथ ही अस्पतालों में जरूरत के अनुसार इमरजेंसी में बेड, जरूरी दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई है। जानकारी के मुताबिक, H3N2 इंफ्लूएंजा को लेकर सोमवार तक प्रदेश में गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : सावधान! किडनी के लिए खतरनाक है ये चीजें, सोच समझ कर करें सेवन
लखनऊ के KGMU में हर दिन OPD में बुखार और खांसी जुकाम के 35 से 45 मरीज पहुंचे रहे है। KGMU के पल्मोनरी और क्रिटिकल केयर मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि वायरल इन्फ्लूएंजा से बचाव बेहद जरूरी हैं। इसमें वायरल फीवर के साथ खांसी-जुखाम के साथ गले की खराश की समस्या आ सकती हैं। बतादें शहर में इन्फ्लूएंजा-ए के सब टाइप H3N2 वायरस के टेस्ट की कोई सुविधा नहीं है। इसलिए सभी अस्पतालों को RTPCR सैंपल लेकर KGMU लखनऊ भेजने को निर्देश दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा और जल्दी टेस्ट कर इसे और फैलने से रोका जा सके।