लखनऊ : प्रदेश में अभी से ही अप्रैल और मई जैसी गर्मी पड़ने लगी है। अभी से ही राज्य के ज्यादातर जिलों का तापमान 35 डिग्री के पार चला गया है। हालांकि इस सप्ताह यूपी में बारिश की संभावना जताई जा रही है। आईएमडी के अनुसार राज्य में मंगलवार से लेकर गुरुवार तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते UP ही नहीं देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: मेष राशिवालों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, आय में वृद्धि होगी
13 से 18 मार्च तक प्रदेशभर में मौसम बेहद खराब होगा। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिन की शुरुआत हल्की ठंड से हो सकती है, लेकिन इसके बाद गर्मी बढ़ने लगेगी। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं 17, 18 और 19 मार्च को कानपुर मंडल में बारिश के ज्यादा आसार हैं। इस दौरान राज्य के कई इलाकों में तेज हवाएं और आंधी, ओले और बिजली भी गिर सकती है।