लखनऊ : ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने आज अपनी अपकमिंग डिजिटल फिल्म कंजूस मक्खीचूस की घोषणा कर दी है। विपुल मेहता द्वारा लिखी और निर्देशित यह फिल्म इसी महीने 24 मार्च को जी 5 पर रिलीज की जाएगी। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में कुणाल खेमू, श्वेता त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा, अलका अमीन, राजीव गुप्ता और स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव प्रमुख भूमिका में नजर आने वाले हैं।

कंजूस मक्खीचूस जमनाप्रसाद पांडे की कहानी:-
यह लखनऊ से संबंध रखने वाले एक मध्यवर्गीय, सरल दिमाग वाले पांडे परिवार की इंटरेस्टिंग कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। कंजूस मक्खीचूस जमनाप्रसाद पांडे की कहानी है, जो अपने माता पिता की चार धाम की यात्रा के सपने को पूरा करना चाहते हैं। मां बाप को चार धाम की यात्रा पर भेजने के बाद इसी बीच भारी बारिश और बाढ़ आती है, जिसके कारण परिवार से बीच में संपर्क टूट जाता है। जिसके बाद सरकार 25 दिन से ज्यादा लापता लोगों को मृत घोषित कर देती है और मुआवजा जारी करती है। हर एक लापता व्यक्ति के लिए 7 लाख रुपये दिए जाने होते हैं। इसलिए जमना के माता पिता के लापता होने पर उसे 14 लाख रुपये मिलने होते हैं। हालांकि उसे महज 10 लाख रुपये दिए जाते हैं। इससे परेशान होकर जमनाप्रसाद एक अवैध व्यवस्था के खिलाफ लड़ने का फैसला करता है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *