Stock Market : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआती हरे निशान पर हुई लेकिन कारोबार बंद होते समय तक इसमें बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को सेंसेक्स 897.28 अंकों की गिरावट के साथ 58,237.85 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 258.60 अंक टूटकर 17154.30 के लेवल पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के दबाव और बाजार में गिरावट के कारण निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
यह भी पढ़ें : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से दी पटखनी, अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ
इंडसइंड बैंक, SBI, टाटा मोटर्स, M&M, अडाणी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व समेत निफ्टी-50 के 45 शेयरों में गिरावट रही। सिर्फ 4 शेयर टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल, ब्रिटानिया और ONGC में तेजी रही। आज अडाणी ग्रुप के 10 में से 6 शेयरों में गिरावट और 4 में तेजी रही। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान घटकर 258.95 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बीते शुक्रवार को यह 262.94 करोड़ रुपये था।