लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक ओर कोरोना ने पैर पसारे हुए हैं तो दूसरी ओर H3N2 इन्फ्लूएंजा का खतरा बढ़ गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 नए केस सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 16 जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 31 हो गई हैं। बतादें एक दिन पहले यानी रविवार को प्रदेशभर में एक दिन में 10 नए पॉजिटिव केस मिले थे। वही सोमवार की रिपोर्ट में 2 गाजियाबाद और 1 गौतमबुद्ध नगर में पॉजिटिव केस मिला हैं। 24 घंटे में कुल 17 हजार 147 सैंपल की जांच हुई हैं।

यूपी में H3N2 इन्फ्लूएंजा का खतरा:-
इसी बीच प्रदेश में H3N2 का खतरा भी बढ़ गया है। बुखार और खांसी-जुकाम के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैं। सोमवार को एक बार फिर लखनऊ के अस्पतालों में मरीजों और तीमारदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। हालांकि राहत की बात यह हैं कि बेहद गंभीर मरीज लखनऊ में अभी तक सामने नही आए हैं। लेकिन सरकारी अस्पतालों में इन्फ्लुएंजा H3N2 की जांच की सुविधा नहीं होने से संक्रमण का पता लगाना कठिन हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की माने तो अभी तक किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नजर नहीं आएं हैं। सर्दी-जुकाम, बुखार, गले में खराश, खांसी समेत दूसरे लक्षण नजर आए। इन्फ्लुएंजा H3N2 की शक में लोगों के नमूने लिए गए। KGMU में नमूने भेजे गए। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *