औरैया: उत्तर प्रदेश एक ऐसी जगह है, जहां पर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग मान्यता है, अलग-अलग विश्वास, आस्था है। लोग अपनी आस्था और विश्वास के आधार पर ही जीवन जीते हैं। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के बिधूना में व्यक्तिगत आस्था से जुड़ा बिल्कुल अलग मामला सामने आया है।
कान्हा के प्रेम में मीरा बनी युवती
भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ लिए फेरे
पूरे रीति-रिवाज के साथ रचाई शादी
बचपन से ही भगवान कृष्ण की भक्त थी युवती#viral #ViralVideos #viral2023 #Krishna pic.twitter.com/lFgyAgsv6t— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) March 13, 2023
यहां पूर्व प्रधानाचार्य की बेटी ने भगवान श्रीकृष्ण से पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली है। भगवान श्रीकृष्ण के साथ रक्षा सोलंकी के विवाह की खबर हर ओर तेजी से फैल गई है. इस शादी के लिए घर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ मंडप लगाया गया और परिजनों ने पूरे धूम-धाम से रक्षा का श्रीकृष्ण से विवाह कराया।