लखनऊ: सूबे में आगामी नवरात्रि पर सभी जिलों में तहसील और ब्लॉक स्तर पर अखंड रामायण पाठ करने के निर्देश योगी सरकार की तरफ से दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी जिलों के डीएम इसके लिए समितियां गठित करेंगे। जिलाधिकारी अपने स्तर से अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ नवरात्रि के दौरान प्रत्येक मंदिर और देव स्थानों पर करवाना सुनिश्चित कराएँगे।
हर जिले को 1-1 लाख रुपये का बजट
आपको बता दें सरकार की तरफ से इसके लिए हर जिले को 1-1 लाख रुपये का बजट उपलब्ध कराया जाएगा। नवरात्रि के दौरान तहसील और ब्लॉक स्तर पर सरकारी तौर पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रदेश के सभी देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ देवी गीत, देवी जागरण, झांकियां और अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा।