Stock Market: इस हफ्ते लगातार तीसरे कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 344 अंक गिरकर 57,556 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 123 अंक गिरा है, यह 16,972 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि बाजार की बिकवाली में बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे। तीसरे कारोबारी दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और भारती एयरटेल के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। आज शेयर बाजार में हुई गिरावट से एक बार फिर निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें : फैंस के निशाने पर आई अनन्या पांडे, तस्वीरें देख लोगों ने किया ट्रोल
आज के ट्रेडिंग सेशन में फार्मा, मेटल्स, कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। जबकि बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। हालांकि स्माल कैप और मिडकैप शेयरों में तेजी देखी गई है। निफ्टी के 50 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ तो 30 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 8 शेयर तेजी के साथ और 22 गिरकर बंद हुए। आज अडानी ग्रुप के 10 शेयरों में से 7 में बढ़त और 3 में गिरावट देखने को मिली है।