लखनऊ: ‘रामचरितमानस’ पर बयानबाजी से शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इस कड़ी में एक कदम आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक शूद्र को अपने साथ रखा हुआ है. अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी की सियासत में बवाल होना तय माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव में गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के वक्त ही इसके बारे में कोई भी फैसला करेंगे.

इससे पहले अखिलेश यादव ने राज्य सरकार द्वारा नवरात्रि के दौरान मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण का पाठ करवाने के लिए दिए जाने वाले पैसे के ऐलान पर भी निशाना साधा था. दरअसल, योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के दौरान मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण के पाठ के कार्यक्रम को आयोजित करने की अपील की है. इसके लिए यूपी सरकार हर जिले को 1-1 लाख रुपये की मदद राशि मुहैया कराएगी.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *