मोहनलालगंज: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के समेसी राकस बीर बाबा मंदिर में दो दिवसीय दंगल मेले का आयोजन किया गया. लगभग 50 वर्ष पूर्व से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से समां बांध दिया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। आपको बता दें इस दंगल मेले काआयोजन समेसी प्रधान अशोक रावत व पूर्व प्रधान अतुल यादव द्वारा किया गया।
दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी नागेश्वर द्विवेदी व जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज मौजूद रहे। इस दंगल में अपने दांव पेंच दिखाने के लिए लखनऊ रायबरेली समेत उन्नाव के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। महिला कुस्ती के अहम मुकाबले में रायबरेली की प्राची ने उन्नाव की राजरानी को करारा जवाब देकर जीत हासिल की।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि नागेश्वर द्विवेदी ने दंगल विजेताओं को पुरष्कार देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र कुमार व सूर्यकुमार द्विवेदी प्रधान मस्तीपुर, अशोक कुमार प्रधान समेसी, अभिषेक तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेश कुमार वर्मा, विकास वर्मा, राजू त्रिवेदी दंगल में मौजूद रहे।