Stock Market : लगातार पांच दिनों तक गिरावट के साथ बंद होने के बाद भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन राहत भरा रहा है। सेंसेक्स 79 अंक बढ़कर 57,635 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 13 अंक चढ़ा है, यह 16,985 के स्तर पर बंद हुआ। आज के ट्रेड में एफएमसीजी, एनर्जी, बैंकिंग, फार्मा, मीडिया, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एँड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी रही।
यह भी पढ़ें : जनसुनवाई में बुजुर्ग से बदसलूकी, एलडीए अफसर ने फरियादी को जड़ा थप्पड़
ऑटो सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी देखी गई। लेकिन आईटी, मेटल्स सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए तो स्मॉल कैप स्टॉक्स में गिरावट रही। अडाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 6 में गिरावट और 4 में बढ़त देखने को मिली। इससे पहले बुधवार (15 मार्च) को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 344 अंक गिरकर 57,556 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 123 अंक गिरा था, यह 16,972 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में आई तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 256.21 लाख करोड़ रुपये पहुँच गया। आज के ट्रेडिंग सत्र के दौरान निवेशकों की संपत्ति में 31,000 करोड़ रुपये उछाल आया है।