Stock Market : अमेरिका यूरोप के बैंकिंग क्राइसिस का खामियाजा भारतीय शेयर बाजार को उठाना पड़ा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 360 अंक गिरकर 57,628 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 111 अंक गिरा है, यह 16,988 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट और सिर्फ 5 में तेजी रही।
यह भी पढ़ें : Lucknow: ट्रक में पड़ा मिला खून से लथपथ युवक का शव, जांच जारी
आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि एफएमसीजी, मीडिया सेक्टर के शेयर में तेजी रही। मिडकै और स्मॉल कैप इंडेक्स भी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 शेयरों में 13 में तेजी रही जबकि 37 शेयर गिरकर बंद हुए। अडानी ग्रुप के 10 शेयरों में से 9 में गिरावट देखने को मिली।