Stock Market: घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 139 अंक चढ़कर 58,214 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 44 अंक चढ़ा। यह 17,151 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी और सिर्फ 9 में गिरावट देखने को मिली। बैंकिंग और एफएमसीजी स्टॉक्स में निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीँ आज अडानी ग्रुप के 10 शेयरों में से 8 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें : एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे Salman Khan और ShahRukh Khan
आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए जबकि मीडिया, मेटल्स सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही। आज के ट्रेड में फिर से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखी गई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 शेयर तेजी के साथ तो 10 गिरकर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 34 शेयर तेजी के साथ तो 16 गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 257.99 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है।