लखनऊ : स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने नए मिड रेंज फोन Realme 10T 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 5जी प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलता है। इस फोन को डैश ब्लू और इलेक्ट्रिक ब्लू शेड्स कलर ऑप्शन में थाईलैंड में पेश किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत THB 6,999 (लगभग 16,700 रुपये) और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत THB 8,999 (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने अब तक फोन को भारत में लॉन्च करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Realme 10T 5G की स्पेसिफिकेशन:-
Realme 10T 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी यूआई 3.0 मिलता है। Realme 10T 5G में 6.6 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 1080X2408 पिक्सल और 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। डायनामिक रैम फीचर के साथ रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीवी तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

Realme 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और 4cm का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके साथ डुअल एलईडी फ्लैश का सपोर्ट भी है। फोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी और 18 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *