Shaheed Diwas 2023: देश में शहीदों के सम्मान उनके बलिदान को याद करने के लिए आज का दिन (23 मार्च) को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है. भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले भगत सिंह उनके साथी राजगुरु, सुखदेव को आज श्रद्धांजलि दी जाती है.
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शहीद दिवस के बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार कर स्वाधीनता की अमर गाथा लिखी थी। आज उनके बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
महान क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु ने मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर, देश के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार कर स्वाधीनता की अमर गाथा लिखी थी।
आज उनके बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 22, 2023
बता दें कि 23 मार्च को तीन स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर को अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया था। कम उम्र में इन वीरों ने देश के आजादी की लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहुति दे दी। इसी के साथ भारतीयों के लिए भगत सिंह, शिवराम राजगुरु, सुखदेव प्रेरणा के स्रोत बने हैं। उनकी क्रांति और जोश आज युवाओं की रगों में बहता है।